अपराधउत्तराखंडपुलिस

राजधानी में कर्ज चुकाने के लिए शातिर चोर ने चुराई चार स्कूटी, पुलिस ने ऐसे दबोचा

देहरादून। राजधानी में शातिर स्कूटी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास पुलिस ने 4 स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपी ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने स्कूटी चोरी की थी। इनको बेचने का प्लान बना रहा था कि इससे पहले प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

प्रेमनगर के थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि वादी शुभम लिम्बु पुत्र लाल सिंह लिम्बु निवासी -15/1 सेवली बडोवाला देहरादून द्वारा सूचना दी कि उसकी स्कूटी कालरा स्वीट शाँप प्रेमनगर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली है।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। तथा उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया। उक्त प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वाहन की तलाश और चोर की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देशों के क्रम में अभियोग का सफल निस्तारण करने हेतु एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम की सटीक पतारसी – सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त हुई। जिसके क्रम में कल दिनांक 13.10.2023 को अभियुक्त राहुल पुत्र राकेश कुमार गंगोली निवासी कांवली रोड़ इन्द्रेश नगर कोतवाली नगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से थाना प्रेमनगर से चोरी की गई स्कूटी UK07BS 3910 के साथ 03 अन्य चोरी की स्कूटियां भी बरामद हुई। जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस बताई ये कहानी

अभियुक्त राहुल उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि उसने पिछले महीने प्रेमनगर बजार से स्कूटी चोरी की थी तथा 03 स्कूटीयां क्रमशः एसले हॉल, घोसी गली घण्टाघर के पास, दून अस्पताल से चोरी की थी। जिनको वह अलग अलग स्थानो पर छिपाता था। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके ऊपर बहुत कर्जा है जिसको उतारने के लिए उसने स्कूटीयां चोरी की थी। उपरोक्त चोरी की स्कूटियों के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना उचित माध्यम से प्रेषित की जा चुकी है।अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

बरामद स्कूटियों का विवरण

1.स्कूटी बिना नम्बर चैचिस नम्बर ME4JF505EG7151888 इंजन नम्बर JF50E73151142 सम्बन्धित मु0अ0स0 193/2023 धारा 379 भादवि चालानी थाना प्रेमनगर देहरादून
2.स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर रंग ग्रे चैचिस नम्बर ME4JF506MF7001586 इंजन नम्बर JF50E74001432 3.स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर चैचिस नम्बर ME4JC448FB8311374 इंजन नम्बर JC44E 1421188
4.स्कूटी रंग ग्रे बिना नम्बर चैचिस नम्बर ME4JC446HAB401103 इंजन नम्बर JC44E0853233

नाम पता अभियुक्त-

राहुल गंगोली पुत्र राकेश कुमार गंगोली निवासी कांवली रोड़ इन्द्रेश नगर कोतवाली नगर देहरादून उम्र-27

पुलिस टीमः 

पीडी भट्ट थानाध्यक्ष – थाना प्रेमनगर, उनि सैय्यदुल बहार,
उनि दीपक मैठाणी – प्रभारी चौकी झाझरा, उनि कविन्द्र राणा, उनि जगमोहन सिंह, अउनि भरत सिंह चीता, हेका रविकुमार, सिपाही दिनेश कलूड़ा,  प्रदीप, अमरेंद्र,  नीरज घिल्डियाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button