देहरादून। लाल घाटी के शेर कामरेड कमलाराम नौटियाल का 10वां स्मृति सम्मान समारोह 5 जुलाई को कमला राम इंटर कॉलेज धौन्तरी में होगा। इस दौरान गूगल बेबी सहित कई विभूतियाँ सम्मानित होंगी।
कामरेड कमलाराम नौटियाल स्मृति मंच द्वारा इस वर्ष 10वाँ स्मृति सम्मान समारोह उनके पैतृक गाँव गाजणा’ पट्टी के धौन्तरी में मनाया जायेगा। जिसमें सामाज के हर वर्ग और क्षेत्र के लोग शिरकत करेंगें। मंच विगत नौ वर्ष में उत्तराखण्ड में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहीं ऐसी विभूतियों को सम्मानित कर चुका है, जो समाज को सही दिशा प्रदान कर रहे हैं। मंच के अध्यक्ष उत्तराखंड के प्रसिद्ध वास्तुकार कृष्ण चन्द कुड़ियाल ने बताया की कामरेड कमला राम समाज के सजग, जनसंघर्षो के नायक थे और ऐसे पुरुष एक विचार बन जाते है। मंच का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि समाज के उस व्यक्ति को भी सम्मान’ मिले जो मूक रह कर उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंच द्वारा सम्मान समारोह के अलावा प्रतिभाशाली निर्धन, अनाथ बच्चों को पढ़ाने का कार्य भी कर रहा है।