राजधानी में पुलिस कप्तान ने इसलिए बदल दिए ये थानेदार, अब इनको मिली जिम्मेदारी

देहरादून। राजधानी के एसएसपी अजय सिंह ने लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे थानेदारों को इधर से उधर भेजा है। ट्रांसफर की जद में आए चार थानेदार को अलग-अलग थानों में जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय सिंह ने लंबे समय से ऋषिकेश कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर राजेंद्र खोलिया को हटाकर पुलिस कार्यालय चुनाव सेल की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि चुनाव सेल की जिम्मेदारी देख रहे इंस्पेक्टर हरिओम राज चौहान को पटेलनगर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप गई है। पटेलनगर कोतवाली में इंस्पेक्टर प्रदीप राणा को ऋषिकेश कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि राजपुर थाने में तैनात थानाध्यक्ष पीडी भट्ट को सेलाकुई का प्रभारी बनाया गया है। जबकि सेलाकुई में लंबे समय से तैनात शैंकी कुमार को राजपुर थाने की जिम्मेदारी सौंप गई है। इधर, पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द कुछ और थानेदारों की जिम्मेदारी बदल सकती है।