उत्तराखंड के इस आईएएस और आईपीएस ने अस्पताल पहुंचकर मनाया रक्षा बंधन पर्व, बहिनों से किया ये वायदा

देहरादून। देश के साथ उत्तराखंड में भाई बहनों का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाईयों को रक्षा सूत्र बांध कर लम्बी उम्र की कामना की है। इधर, पर्व पर राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार और देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने अस्पताल जा कर स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी बहिनों से रक्षा सूत्र बंधवाते हुए उनकी रक्षा का वायदा किया है। कहा कि बहनें ड्यूटी पर हो या घर पर, हर मुसीबत में उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।
स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा है कि अस्पतालों में कार्यरत डाक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा प्रदेश सरकार के लिए प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देशों के क्रम में सुरक्षा के मद्देनजर सरकार अस्पतालों के लिए एसओपी यानी गाइडलाइन में आवश्यक बदलाव करेगी। जल्द नई एसओपी जारी की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार आज सुबह रक्षाबंधन के मौके पर दून मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां रेजीडेंट डाक्टर, नर्सों और महिला कर्मचारियों ने उन्हें राखियां बांधी। इस मौके पर स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि दून मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खोलने की कवायद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीजीपी और गृह सचिव को पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कार्यरत महिला डाक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। अस्पतालों में सुरक्षा के लिए जल्द ही एसओपी भी बनाई जाएगी।स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार आज रक्षाबंधन के मौके पर दून मेडिकल कालेज पहुंचे। इस मौके पर महिला मेडिकल स्टाफ ने उन्हें राखियां बांधी। महिला डाक्टरों, नर्स और महिला कर्मचारियों ने अस्पताल में रात्रि पाली में कार्य के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। महिला कार्मिको का कहना है कि अस्पताल में एक महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी की 24 घंटे तैनाती की जाएं ताकि वो अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस पर स्वास्थ्य सचिव ने सभी महिलाओं कार्मिकों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य सचिव ने महिला डॉक्टर या स्टाफ के द्वारा सुरक्षा को लेकर उठाए गए विषय पर अस्वस्थ किया कि जल्द ही विभाग की तरफ से गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक को पत्र भेज कर दून मेडिकल कॉलेज में पुलिस चौकी खोलने और पुलिस चौकी में महिला सिपाहियों के तैनाती करने की मांग की जाएगी जिससे वहां पर ड्यूटी कर रहे स्टाफ को सुरक्षा मिल सके।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एसएसपी अजय सिंह ने मेडिकल स्टाफ को दिया सुरक्षा का भरोसा
देहरादून। कोरोनेशन अस्पताल में ड्यूटीरत महिला डाक्टरों तथा महिला नर्सों ने एसएसपी देहरादून तथा पुलिस टीम की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा उपस्थित महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का दिलाया भरोसा और कहा कि उनकी सुरक्षा दून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता में शामिल है। डॉक्टर, नर्स को दिलाया भरोसा वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता। अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये जाने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थों को दिये निर्देश।
रक्षा बंधन के पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा कोरेनेशन तथा दून हास्पिटल का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून द्वारा अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। भ्रमण के दौरान कोरेनशन हास्पिटल तथा दून हास्पिटल में ड्यूटी पर नियुक्त महिला डाक्टरों तथा नर्सों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा उपस्थित पुलिस टीम की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपस्थित महिला डाक्टरों व अन्य महिला स्टाफ को आश्वस्त किया कि उनकी सुरक्षा देहरादून पुलिस की सर्वोच्च प्रार्थमिकता है, डॉक्टर नर्स को दिलाया भरोसा वर्क प्लेस पर कार्य के दौरान भी सेन्स ऑफ सिक्युरिटी देना हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों को अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिये गये। उक्त अवसर पर कोरोनेशन अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वी के चौहान व दून मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर गीता जैन मौजूद रही।