उत्तराखंडचारधाम यात्रास्वास्थ्य सुविधाएं

चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए 16 सीएफएमआर तैनात, स्वास्थ्य कैम्प लगाकर बांटी दवा

देहरादून। रेडक्रॉस सोसायटी उत्तरकाशी ने चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए यमुनोत्री और गंगोत्री मार्ग पर 16 सीएफएमआर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सोसायटी ने गंगोत्री मार्ग पर मेडिकल कैम्प लगाकर जरूरतमंद को निशुल्क दवा वितरित की। साथ ही डीजीबीआर के बच्चों को जरूरी सामग्री बांटी गई।

रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी के अध्यक्ष अभिषेक रोहेला तथा उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केसीएस चौहान के निर्देशानुसार रेडक्रॉस टीम ने यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर रास्ते में डीजीबीआर के परिवार हेतु एक स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया तथा दवाइयां बांटी गई। इस दौरान बच्चो को फ्रूटी, टॉफी, नमकीन आदि वितरण किया गया। चैयरमेन माधव प्रसाद जोशी द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा पड़ाव पर यमुनोत्री पैदल मार्ग पड़ाव पर 13 CFMR /स्वास्थ्य मित्र रखे गए है एवं 3 Certified First Medical Responders (CFMR)। गंगोत्री गोमुख पैदल मार्ग कनखु वेरियर चीडवासा भोजवासा पर रखे गए है। इन सभी को रेडक्रॉस के सचिव जुगल किशोर भट्ट, सुधीर बनूनी, आकाश भट्ट तथा डिप्टी सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती द्वारा फर्स्ट एड के गुर सिखाए गए। उन्होंने बताया कि गंगोत्री मे आक्सीजन कंसल्ट्रेंटर के लिए सर्व इंस्टेक्टर नागेश नौटियाल एवं धनंजय सेमवाल, बड़कोट में ओंकार बहुगुणा एवं सुनील थपलियाल एवं मेन बाजार उत्तरकाशी से सर्व इंस्टेक्टर आदेश नौटियाल एवं सुधीर बनूनी को जिम्मेदारी दी गई है।

यात्रियों के लिए सहायता केंद्र

मेन बाजार उत्तरकाशी से सुधीर बनूनी
9528335901, आदेश नौटियाल 7454976100
बड़कोट से ओंकार बहुगुणा 9412077113
सुनील थपलियाल 7078735151, गंगोत्री से
नागेश नौटियाल 9917904099 के नम्बर पर हर संभव मदद के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button