अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत राज्य में बनाएगी दो हजार नए सदस्य, पर्यावरण दिवस के बाद मनाएंगे हरेला

देहरादून। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड जिला देहरादून की एक विचार गोष्ठी आई ब्लॉक नेहरू कॉलोनी स्थित आइडियल कान्वेंट स्कूल में आहुत की गई। इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता उद्यान विभाग व सेवा का अथिकार आयोग के सेवा निवृत अधिकारी बद्री प्रसाद नौड़ियाल द्वारा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष विनोद नौटियाल द्वारा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की स्थापना, अभी तक किये गये कार्यों के सम्बन्ध मे बताया गया। उन्होने पर्यावरण की रक्षा हेतु संकल्प पत्र पढकर सुनाया गया और साथ ही अगस्त माह में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत में सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर संकल्प पत्र भरने वालो को सदस्य बनाने का निर्णय लिया।
इस दौरान करीब 2000 सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जुलाई माह मे हरेला पर्व मनाया जाएगा व पुनः वृक्षारोपण किया जायेगा। पूर्व सैनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिह द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किये गये। प्रदेश संगठन मंत्री डॉ मनोज रावत द्वारा संगठन मंत्र, कल्याण मंत्र का वाचन अर्थ सहित प्रस्तुत किया व गोष्ठी का संचालन किया। गोष्ठी मे प्रोफैसर सुनील कुमार सक्सेना, कैलाश बहगुणा प्रदेश कोषाध्यक्ष , अमित भट्ट ऐडवोकेट प्रदेश विधि आयाम प्रमुख, प्रदेश सह सचिव राजेश मंजखोला, बुद्धि प्रसाद उनियाल सेवा निवृत प्रधानाचार्य, सोहन सिह रावत सेवा निवृत अधिकारी खाद्य निगम,लोक निर्माण विभाग के सेवा निवृत अधिकारी भगवती प्रसाद नौटियाल, जागेश ममगाई, मनीष नौटियाल, पूर्व सैन्य अधिकारी सर्व सुरेन्द्र सिंह मिया, कुलदीप सिह बिष्ट, आदि उपस्थित थे।
अन्त में विचार गोष्ठी के अध्यक्ष बद्री प्रसाद द्वारा अपने सारगर्भित सम्बोधन मे कथन किया गया कि आज युवाओं, बच्चो आदि मे जो चिड़चिड़ापन है, उसके पीछे मुख्य कारण ध्वनि प्रदूषण व अन्य हमारे ही द्वारा उत्पन्न पर्यावरण की समस्याएं ही हैं। आगन्तुको व विद्यालय स्वामी भारद्वाज को प्रदेश सह सचिव राजेश मंजखोला द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया।