उत्तराखंडकाम की तारीफजिम्मेदारी

दीन दयाल अंत्योदय योजना मेले में श्रीनगर की दस स्वयंसेवी समूह लेंगे भाग

श्रीनगर। आगामी 17 अक्टूबर को नगर निकाय पौड़ी में आयोजित होने वाले दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी के एक दिवसीय आजीविका मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के संबंध में आज नगर निगम सभागार श्रीनगर में नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक ली गई।


नगर निगम सभागर में नगर आयुक्त श्रीनगर में आयोजित बैठक के दौरान 10 स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाने हेतु अपना पंजीकरण करवाया गया। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों के स्टॉल लगाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को विभागीय कार्यो के निष्पादन में रुचि लेकर को कुशलता एवं निष्ठा के साथ करने पर उनके कार्यो की सराहना करते हुए हीरो ऑफ द मंथ के प्रशस्ति पत्र उनको सौपे। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी, वरिष्ठ सहायक शिवमोहन सिंह, लिपिक सनी शर्मा, सफाई निरीक्षक शशि पंवार, अवर अभियंता पूजा नेगी, नाजिर कुलदीप नेगी, पेशकार नरेंद्र बिष्ट, उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार, अमीन कुलदीप रावत, पर्यवेक्षक संजीव कुमार, पर्यावरण मित्र मुकुल कुमार को सम्मानित किया। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी, लेखाधिकारी दिगम्बर सिंह, कंसमरदनी स्वयं सहायता समूह, चंद्रबनी स्वयं सहायता समूह, अलकनंदा स्वयं सहायता समूह, धारी देवी महिला स्वयं सहायता समूह, नंदा देवी स्वयं सहायता समूह, अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह, मातृशक्ति स्वयं सहायता समूह, गौरा देवी स्वयं सहायता समूह, राजेश्वरी स्वयं सहायता समूह, शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button