उत्तराखंड के आईपीएस के उत्पीड़न पर नामी होटल के मालिक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ लगाए गंभीर आरोप
देहरादून। उत्तराखंड में अर्जित काली कमाई को दिल्ली, नोएडा जैसे शहरों में इन्वेस्ट करने वाले अफसर अब अपने बुने जाल में फंसने लगे हैं। कुछ समय पहले जमीन फर्जीवाड़े में आधा दर्जन आईएएस, आईपीएस और उनके परिजनों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि एक और प्रकरण उत्तराखंड के आईपीएस से जुड़ गया है। सोशल मीडिया में वॉयरल खबर के अनुसार गाजियाबाद में पांच सितारा होटल के मालिक अमित जैन ने सुसाइड कर दिया है। सुसाइड नोट में अमित ने उत्तराखंड के एक आईपीएस अफसर को पार्टनर बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच कर रही है। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस ने भी गाजियाबाद पुलिस को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गजियाबाद स्थित पांच सितारा होटल रेडिशन ब्लू के मालिक अमित जैन ने गत 19 नवम्बर को दिल्ली के खेल गांव स्थित फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस को अमित के पास एक सुसाइड नोट मिला था। सूत्रों का कहना है कि इस सुसाइड नोट में होटल कारोबारी ने पार्टनर उत्तराखंड के एक आईपीएस अफसर के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार अमित ने लिखा कि कारोबार में घाटा होने से वह परेशान था। जबकि आईपीएस अपनी इन्वेस्टमेंट के बदले उससे लगातार पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था। बहरहाल आईपीएस कौंन है, इसकी चर्चाएं दिल्ली से उत्तराखंड तक तेज हो गई है। आईपीएस के होटल कारोबारी से क्या सम्बंध थे, इसकी जांच भी चल रही है। उत्तराखंड पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है। उम्मीद है जल्द इस मामले की असली कहानी भी सामने आएगी। बहरहाल चर्चाएं है कि उत्तराखंड में काली कमाई कर अफसर इसी तरह होटल, जमीन एवं दूसरे कारोबार पर इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं। इनकी जांच सरकार के स्तर से भी होनी चाहिए। इस मामले में उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी वी मुरुगेशन का कहना है कि अभी इस मामले में दिल्ली पुलिस ने संपर्क नहीं किया है। दिल्ली पुलिस को आरोपी अफसर का नाम उजागर करना चाहिए। ताकि वेबजह किसी को बदनामी न झेलनी पड़े।
सोशल मीडिया में वॉयरल खबर…..