सोशल मीडिया पर छाया गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत “तू छई”, युवाओं को खूब आ रहा पसंद
देहरादून। उत्तराखंड के सुर सम्राट एवं गढ़रत्न से विख्यात लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी का नया गीत एलबम “तू छई मेरी सौंजड़िया लैईक…” गीत सोशल मीडिया में खूब धूम मचा रहा है। रोजगार की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच प्रेम कहानी से जुड़ा यह गीत युवाओं को खूब पसंद आ रहा है। गीत एलबम लॉन्चिंग के दो दिन में ही 2 लाख लोग देख चुके हैं, जो अपने आप में रिकॉर्ड है। इससे पहले नेगी जी ने क्वि त बात होली त्वे मा.. गीत एलबम को दो करोड़ लोगों पसंद कर चुके हैं।
उत्तराखंड में लोक संस्कृति, विरासत, धार्मिक, मेले-थौलों, राजनीति, बेरोजगारी, विकास, पलायन, प्रेम कथा आदि विषयों पर लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी लम्बे अरसे से हर उत्तराखंड के दिलों को छूने वाले सुंदर गीत और एलबम की प्रस्तुति देते आ रहे हैं। नेगी दा के इन गीतों को सुनने और एलबम देखने वालों की राज्य ही नहीं बल्कि देश और दुनिया में बड़ी फैन फॉलोइंग है। हर वर्ग के लोग उनके गीतों को सुनने को बेताब रहते हैं। यही कारण है कि ग़ांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सादगी के साथ यूट्यूब पर उन्होंने युवाओं के लिए तू छई…गीत लॉन्च किया है। इस गीत में सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। गीत में शब्दों का जो चयन किया गया है, वह हर किसी को पसंद आ रहे हैं। यही कारण है कि नरेंद सिंह नेगी जी के पेज से जारी हुए गीत 48 घण्टे के भीतर लाख लोगों ने देख लिया है। इनसे पहले नेगी जी का गीत कोई त बात होली त्वे मा…दो करोड़ लोगों ने देख लिया है। जबकि अन्य गीत एलबम भी खूब पसंद किए गए।