Uttarakhandउत्तराखंडचिंताजनक
मलारी रोड पर भूस्खलन के बाद एसडीआरीफ ने चलाया रेस्क्यू, 90 लोग निकाले सुरक्षित

देहरादून। जनपद चमोली में शनिवार को मलारी रोड स्थित सुरइथोटा क्षेत्र में अचानक भूस्खलन (स्लाइडिंग) हो गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया और कई लोग बीच रास्ते में फँस गए।

सूचना मिलते ही एसडीएम जोशीमठ के आदेश पर सब-इंस्पेक्टर कुलदीपक पांडे के नेतृत्व में SDRF की टीम मौके पर पहुँची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान मार्ग में फँसे कुल 90 लोगों को सुरक्षित आर-पार कराया गया। रेस्क्यू के दौरान टीम ने दो बुजुर्ग महिलाओं को पिग्गी बैग विधि का प्रयोग कर सकुशल पार करवाया। SDRF की इस त्वरित कार्यवाही से फँसे यात्रियों ने राहत की साँस ली।
