Uttarakhandउत्तराखंडरेस्क्यू कार्य

सिलक्यारा सुरंग रेस्क्यू को लेकर आई अच्छी खबर, अब इस तरह शुरू हुआ ड्रिलिंग का काम

देहरादून। सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव को लेकर अच्छी खबर है। कुछ समय इंतजार करने के बाद सुरंग के रास्ते 800 एमएम ह्यूम पाइप डालने का कार्य शुरू हो गया है। यानी सुरंग में फंसे ऑगर मशीन के टुकड़े प्लाजमा कटर से काट कर निकाल दिए हैं। अब सुरंग में रैट माइनिंग के एक्सपर्ट ने मैनुअली सुरंग में पाइप डालने का काम शुरू कर दिया है। इस सम्बंध में नोडल अधिकारी सचिव डॉ नीरज खैरवाल ने आज के रेस्क्यू की अपडेट जानकारी दी है। देखिए पूरा वीडियो……

सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में सोमवार देर शाम अस्थाई मीडिया सेंटर, सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुए सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने का कार्य पूरा कर लिया गया है। ऑगर मशीन के हेड को निकालने का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। पूर्व में 1.9 मीटर पाइप काटा गया था। अब मैन्युअली काम करते हुए पाइप को 0.9 मीटर आगे पुश भी किया गया है। अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (एनएचआईडीसीएल) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 36 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का कार्य भी पूरी तेज़ी एवं सावधानी से किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button