Uttarakhandउत्तराखंडजागरूकतादावा

आईजी रेलवेज ने जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार में की अपराध एवं प्रशासनिक कार्यों की गहन समीक्षा

देहरादूनहरिद्वार। पुलिस महानिरीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड सुनील कुमार मीणा ने गुरुवार को जीआरपी मुख्यालय, हरिद्वार के सभागार में अपराध एवं प्रशासनिक कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आईजी ने थाना-वार समीक्षा के दौरान कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए और रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

समीक्षा के दौरान आईजी ने अधिकारियों को रेलवे सुरक्षा, विवेचना, तकनीकी पोर्टल और अर्ध कुंभ 2027 की तैयारी से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश दिए। प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे सीमावर्ती जीआरपी के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त गोष्ठियाँ आयोजित करने के निर्देश।सभी पोर्टलों को प्रतिदिन लॉगिन कर सूचनाओं का अद्यावधिक सुनिश्चित करना।60 दिनों से अधिक लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण अनिवार्य।आरपीएफ से समन्वय कर ट्रेनों में अधिक से अधिक एस्कॉर्ट ड्यूटी लगाई जाए।अज्ञात शवों की शिनाख्त हेतु फिंगर प्रिंट व गुमशुदगी रजिस्टर का मिलान सुनिश्चित किया जाए।रेलवे ट्रैक की नियमित चेकिंग आरपीएफ व बीडीएस/श्वान दल की सहायता से की जाए।अर्द्ध कुंभ मेला–2027 के लिए जल्द विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश।महिला एवं एससी/एसटी एक्ट से संबंधित मामलों की विवेचना समयावधि में पूर्ण की जाए।सम्मन तामील अब ई-सम्मन के माध्यम से सुनिश्चित किए जाएं।प्रत्येक थाने में उपनिरीक्षक को नामित कर आम रेल यात्रियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया जाए।लंबित अभियोगों के अनावरण, अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं संपत्ति बरामदगी में शत-प्रतिशत उपलब्धि के निर्देश।न्यायालय से प्राप्त आदेशों की 100% तामील सुनिश्चित की जाए।चोरी, लूट, चेन स्नैचिंग, जहरखुरानी जैसे अपराधों के अनावरण में तेजी लाने के निर्देश।निरोधात्मक कार्यवाही बढ़ाने पर जोर।उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति ऐप, जीआरपी हेल्पलाइन 182, 112, 1090, 1930 तथा CEIR पोर्टल का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।रेलवे विभाग से जुड़े जीआरपी के लंबित प्रस्तावों पर प्रभावी पैरवी करने के निर्देश।

गोष्ठी में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तृप्ति भट्ट, पुलिस अधीक्षक, स्वप्निल मुयाल, पुलिस उपाधीक्षक,  बिपिन चन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी, राजीव चौहान, प्रभारी निरीक्षक, रचना देवरानी, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर, सतपाल सिंह, उप निरीक्षक जीआरपी काठगोदामइ, सके अतिरिक्त सभी चौकी प्रभारी एवं शाखा प्रभारी भी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button