देहरादून के रियल एस्टेट सेक्टर में मचा हड़कंप, संदिग्ध परिस्थिति में बिल्डर पत्नी समेत लापता

देहरादून। राजधानी देहरादून के रियल एस्टेट जगत से एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। थानो क्षेत्र में “इंपीरियल वैली” नाम से प्लॉटिंग प्रोजेक्ट चला रहे बिल्डर शाश्वत गर्ग और उनकी पत्नी साक्षी गर्ग बीते कई दिनों से लापता हैं। बताया जा रहा है कि 17 अक्टूबर को गर्ग दंपती को आखिरी बार हापुड़ में उनके मायके पक्ष के साथ देखा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साक्षी के भाई सुलभ गोयल ने हापुड़ कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई है। तहरीर में कहा गया है कि 16 अक्टूबर की रात शाश्वत गर्ग, उनकी पत्नी साक्षी, सास-ससुर (प्रवीन और अंजली) और बेटा (रिद्वान गर्ग) के साथ हापुड़ स्थित अपने घर आए थे।
अगले दिन दोपहर करीब 3 बजे उन्होंने कहा कि वह देहरादून लौट रहे हैं, पर इसके बाद से ही पूरे परिवार का कोई सुराग नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि परिवार हुंडई क्रेटा (UK07FK0018) और हुंडई ट्यूसॉन (UK07FL9369) कारों से सफर कर रहा था।परिजनों और स्टाफ के अनुसार, उनके सभी मोबाइल नंबर बंद हैं।पुलिस को आशंका है कि मामला किसी अनहोनी या वित्तीय विवाद से जुड़ा हो सकता है।स्थानीय निवेशक और बिल्डर समुदाय में इस घटना के बाद चिंता और सन्नाटा है। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब पुष्पांजलि इंफ्राटेक के निदेशक दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल अभी तक फरार चल रहे हैं।
बिल्डर समुदाय में चर्चा है कि कहीं यह मामला भी किसी नए रियल एस्टेट स्कैम से जुड़ा तो नहीं है।फिलहाल हापुड़ पुलिस मामले की जांच कर रही है और गर्ग परिवार की खोज के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।देहरादून का रियल एस्टेट सेक्टर लगातार चर्चाओं में दो बड़े बिल्डर परिवारों के लापता होने से निवेशकों में बढ़ी बेचैनी।
