सेनानायक आईआरबी द्वितीय ने दिए विवाह का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने के निर्देश

देहरादून। आज मंगलवार को सेनानायक,आई0आर0बी0 द्वितीय श्वेता चौबे द्वारा मासिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में दलनायको द्वारा अपने दलों की कुशलता से सेनानायक को अवगत कराया गया,सेनानायक श्वेता चौबे द्वारा कर्मचारियों से उनकी सामुहिक व व्यक्तिगत समस्या पूछकर समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया।
सेनानायक श्वेता चौबे ने सम्मेलन में उनके द्वारा व्यवस्थापन पर जनशक्ति पूर्ति के सम्बन्ध में विचार विचार विमर्श व वाहिनी से अन्य जनपद इकाईयों व शाखाओं में सम्बध चल रहे कर्मचारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गई।इसी के साथ उनके द्वारा जिन दलों में कर्मिकों को नियुक्त हुए 10-12 वर्ष हो चुके है उनके रोटेशन हेतु सुबेदार सैन्य सहायक को प्रक्रिया प्रारम्भ करने हेतु व समान नागरिकता संहिता नियमावली के अन्तर्गत जिन पुलिस कर्मिको का विवाह दिनांक 26-03-2010 के पश्चात हुआ है उनको विवाह का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु निर्दिशित किया गया। सेनानायक द्वारा कर्मिकों को आगामी गर्मी के मौसम के दृष्टिगत अपने आप को स्वस्थ रखने, मच्छरो से बचाव करने एवं पीने के लिए साफ पानी का प्रयोग करने हेतु कहा गया। उनके द्वारा मार्च महीने के मैन ऑफ द मन्थ गुल्मनायक मोहन चंद,अ0गु0 दिनेश चौहान, मु0आ0 आशीष नेगी, संदीप सिंह, आरक्षी शुभम चौधरी, कुक सुशीला देवी को प्रदान किया गया। सम्मेलन में डाँ पूर्णिमा गर्ग सहायक सेनानायक, सिद्धार्थ कुकरेती शिविरपाल, राजेश बिष्ट दलनायक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।