
देहरादून। राजधानी देहरादून के विष्णुपुरम लेन 01 के निवासियों ने कॉलोनी में पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान पर्यावरण के लिए घातक साबित हो रही पॉलीथिन आदि वस्तुओं का कम उपयोग करने की अपील की गई। इसके अलावा जैविक और अजैविक कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को अपनाने पर जोर दिया गया।
विष्णुपुरम जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आज अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के तहत पर्यावरण जागरूकता एवं “एक पेड़ देश के नाम” पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के कलम सिंह मेवाड़ के निवास स्थान पर आंवला पौध रोपण कर किया गया। कार्यक्रम में संयोजक जगदंबा नौटियाल ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही कूड़े से इको ब्रिक्स बनाने की विधि, कूड़ा निस्तारण विधि और कीचन के कूड़े से कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि के बारे में विस्तृत से बताया गया। सभी कालोनीवासियों से घर में ही कूड़ा निस्तारण करने की अपील की गई। ताकि पर्यावरण को बड़ा नुकसान से बचाया जा सके। इस अवसर पर संयोजक विकास नौटियाल, विष्णुपुरम जनकल्याण समिति के अध्यक्ष राम चंद्र रमोला, उपाध्यक्ष हुकम सिंह मेवाड़, सचिव सतीश चन्द्र बौड़ाई, दिनेश कठैत, कलम सिंह मेवाड़, दिनेश डंगवाल, सत्येंद्र नेगी, यतेंद्र राणा, गोविन्द प्रसाद नैथानी, धीरज रावत, जगत सिंह रावत, रमेश चंद्र गोनियाल, मिश्रवाण आदि उपस्थिति रहे। इसी मौके पर पर्यावरण गतिविधि द्वारा एक पेड़ देश के नाम अभियान के तहत सभी को गिलोय, अश्वगंधा, आंवला आदि औषधीय पौध वितरित किए गए।
कॉलोनी में अतिक्रमण पर जताई चिंता
समिति ने कॉलोनी में नाली और सड़क तक फैल रहे अतिक्रमण पर चिंता जाहिर की गई। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि कॉलोनी को साफ सुथरा एवं अतिक्रमण मुक्त रखें। बैठक में स्ट्रीट लाइटों, पानी की निकासी, पार्किंग व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।