मकरैंण संग्रांद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया “श्री काशी विश्वनाथ अनंत विभूषित पथ” का शिवार्पण

देहरादून। भक्ति, श्रद्धा और वैदिक परंपराओं के पावन पर्व मकरैंण संग्रांद के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज काशी की पावन भूमि उत्तरकाशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश एवं जनकल्याण की कामना की।

इसी शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित “श्री काशी विश्वनाथ अनंत विभूषित पथ” का विधिवत शिवार्पण किया गया। यह पथ उत्तरकाशी की पावन धरा पर आकर तृप्त हुए विश्वविख्यात धर्मगुरुओं, साधु-संतों को समर्पित है। पथ का निर्माण श्री काशी विश्वनाथ जी के तत्वाधान में महंत जयेंद्र पुरी की प्रेरणा से, शिवानंद कुटीर उत्तरकाशी, नरेश अग्रवाल एवं महंत परिवार के सौजन्य से किया गया है।

महंत अजय पुरी के मार्गदर्शन में विगत एक वर्ष से तैयार किए जा रहे इस पथ का निर्माण वैभव जैन एवं उनकी टीम (जयपुर) द्वारा किया गया। पथ के समन्वयन एवं कंटेंट राइटिंग का दायित्व संयम बिष्ट ने निभाया। कार्यक्रम के आयोजन में कमल डंग एवं सुरेन्द्र गंगाड़ी का विशेष सहयोग रहा। वहीं पथ निर्माण में गंगोत्री फिजिकल अकादमी का सहयोग प्राप्त हुआ तथा आयोजन की सफलता में श्री काशी विश्वनाथ गुरुकुलम के नायक पारस कोटनाला एवं उनकी टीम की अहम भूमिका रही। सोशल मीडिया समन्वयक के रूप में अंकित ममगाईं, मंदीप रावत एवं हिमांशु पोखरियाल ने दायित्व निभाया।

मकरैंण संग्रांद के पावन अवसर पर शिवार्पण हुए इस पथ को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत दैनिक दर्शन हेतु श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है, जिससे उत्तरकाशी के गणमान्य नागरिकों सहित देश-विदेश से आने वाले हजारों श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट उत्तरकाशी प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, रावल सुरेश सेमवाल, आचार्य माधव भट्ट, प्रताप बिष्ट “संघर्ष” सहित अनेक जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

