वीडियो…..धराली आपदा: सीडीओ एसएल सेमवाल हर्षिल में डटे, झील की निकासी और सड़क खोलने के कार्य तेज

देहरादून। धराली आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों की कमान स्वयं जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) एस.एल. सेमवाल ने संभाल रखी है। सीडीओ लगातार हर्षिल व धराली क्षेत्र में डटे हुए हैं और मौके पर रहकर कार्यों का सुपरविजन कर रहे हैं।
सीडीओ सेमवाल ने रविवार को एक बार फिर हर्षिल पहुंचकर धराली और हर्षिल के बीच बनी झील की स्थिति का निरीक्षण किया। यहां एसडीआरएफ और श्रमिकों द्वारा किए जा रहे मलबा और पानी निकासी कार्य का जायजा लिया गया। सिंचाई विभाग, जल विद्युत निगम और खनन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यों को लगातार गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में आपसी समन्वय से त्वरित और सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। राहत की बात यह रही कि झील का जलस्तर अब काफी कम हो गया है और भागीरथी नदी का प्रवाह सामान्य हो चुका है। सीडीओ ने स्पष्ट किया कि अब झील से किसी प्रकार का खतरा नहीं है।

इधर, धराली से झील के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, ताकि वाहनों का आवागमन सुचारू किया जा सके। इसके लिए बीआरओ के अधिकारियों के साथ लगातार समन्वय स्थापित किया जा रहा है। इस मौके पर एमडीडीए के संयुक्त सचिव गौरव चटवाल भी सीडीओ सेमवाल के साथ मौजूद रहे और आपदा राहत कार्यों को तेजी देने में सक्रिय भूमिका निभाई।धराली आपदा के बाद स्थानीय लोगों की सुरक्षा और क्षेत्र की कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए जिला प्रशासन लगातार मोर्चे पर डटा हुआ है।
