उत्तराखंडनई जिम्मेदारीशपथ ग्रहण

उत्तराखंड में वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने ली राज्य सूचना आयुक्त की शपथ

देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट ने राज्य सूचना आयुक्त की शपथ ली है। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनेता, अफसर और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर राज्य सूचना आयुक्त भट्ट को बधाई दी। इधर, नव नियुक्त राज्य सूचना आयुक्त दोपहर बाद पत्रकारों से बातचीत कर राज्यहित से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार, राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को पिछले दिनों राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया था। आज भट्ट ने बतौर राज्य सूचना आयुक्त राजभवन में शपथ ली। इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा समेत पत्रकारों ने भाग लिया। शपथ ग्रहण संपन्न होने के बाद राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट की तरफ से दोपहर बाद सूचना भवन में पत्रकार वार्ता की सूचना जारी हुई। इस दौरान सूचना के अधिकारी अधिनियम समेत अन्य मामलों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव एवं चर्चा की जाएगी। इधर, राज्य गठन के करीब 22 साल बाद राज्य सूचना में पत्रकारिता की मुख्य धारा से जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार को राज्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दिए जाने पर पत्रकारों ने सरकार के निर्णय की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button