अपराधउत्तराखंडपुलिस

चमोली के युवक की हत्या करने वाला विनीत अरोड़ा गिरफ्तार, अन्य की तलाश तेज

देहरादून। चमोली से देहरादून में नौकरी की तलाश में आये विपिन रावत की हत्या करने वाले हॉकी स्टिक बदमाश विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा को बढ़ाते हुए मुकदमा 302 में दर्ज कर लिया है। इधर, विपिन की होटल में पिटाई करने और साथ देने वाले अन्य की तलाश भी पुलिस कर रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी बेहद गंभीर हैं और मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश पहले ही दे चुके हैं। हालांकि कांग्रेस समेत अन्य दल समय पर कार्रवाई न होने से खफा हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवम्बर को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत* मु.अ.सं.-557/ 22 धारा- 323 ,504 ,506 आईपीसी बनाम विनीत अरोड़ा उर्फ मननी आदि पंजीकृत हुआ। विवेचना के दौरान दिनांक 25-11-2022 घटना के पीड़ित विपिन रावत की मेडिकल रिपोर्ट तथा चिकित्सक के बयानों के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।घटना के पीड़ित विपिन रावत का उपचार के दौरान आज दिनांक -03-12-2022 को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में मृत्यु होने के परिणाम स्वरूप उपरोक्त मुकदमे में धारा-302 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई उपरोक्त मुकदमे की विवेचना हेतु उच्च अधिकारी गण के आदेश से विवेचक वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद शाह कोतवाली नगर देहरादून को नियुक्त किया गया। विवेचना में तत्काल अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारी गण के निर्देशानुसार विवेचना में तत्काल कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 03-12-2022 को मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त विनीत अरोड़ा उर्फ मन्नी पुत्र संजय अरोड़ा निवासी 1/7 मोहनी रोड थाना डालनवाला देहरादून को समय 15:45 बजे प्रिंस चौक देहरादून के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है अभियुक्त को कल दिनांक 04-12-2022 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button