उत्तराखंडचुनाव प्रक्रियाराजनीति

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री धामी की जन आशीर्वाद रैली में उमड़ी भीड़, धामी ने इस अंदाज में किया जनता का अभिवादन

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मध्यप्रदेश के सागर में चुनावी जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी की यात्रा में जिस तरह से लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, उससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हर कोई मुख्यमंत्री धामी को नजदीकी से मिलने को आतुर थे। इस दौरान धामी के प्रशंसकों ने उन्हें न केवल फूल-मालाओं से लद दिया, बल्कि मुख्यमंत्री को कई अनमोल गिफ्ट दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी चलती गाड़ी से प्रशंसकों के साथ सेल्फी लेते हुए हर किसी का हाथ मिलाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया है।


मध्यप्रदेश के सागर में दो माह बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए देशभर के भाजपा नेता बतौर स्टार प्रचारक वहां जा रखे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की गुड लिस्ट में शामिल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी मध्यप्रदेश के कई सीटों पर स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को देहरादून से रवाना हुए। मध्यप्रदेश पहुंचने पर मुख्यमंत्री धामी ने जन सागर के खुरई समेत अन्य सीटों पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में भाग लिया। मुख्यमंत्री धामी ने दिनभर कई कार्यक्रम अटेंड किये। देर शाम को भी एक रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान धामी के प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई उनको पुष्प गुच्छ, फूल मालाओं के साथ अनमोल उपहार देता दिखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ी सादगी के साथ प्रशंसकों का अभिवादन किया। इस दौरान बड़ी संख्याके लोगों ने मुख्यमंत्री धामी के साथ सेल्फी भी खींची। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी महिला आरक्षण को लेकर कहा कि महिला सशक्तिकरण हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में रहा है। इस महिला आरक्षण से हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित होगी। धामी ने आगे कहा कि महिलाओं का आरक्षण मामला न भूतों न भविष्यति जैसा निर्णय है। इसके परिणाम देश के विकास में महिलाओं की समान भागीदारी के रूप में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button