उत्तराखंडजागरूकतापुलिस

राजधानी में पुलिस की सराहनीय पहल, ट्रैफिक रूट डायवर्ट पर यहां से मिलेगी मदद

देहरादून। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए कल शहर में कई मार्गों पर  ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट चार्ट जारी किया है। पुलिस ने आम नागरिकों को घर से निकलने पर ट्रैफिक डायवर्ट चार्ट देखकर निकलने की अपील की है। इसके अलावा पुलिस ने कल आयोजित होने वाली एनएमएम एसएस / डॉ शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को ट्रैफिक डायवर्ट के दौरान आवागमन की छूट दी गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों को पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन कर अवगत कराने को कहा गया है।

राजधानी के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कल यदि किसी अभ्यार्थी को एग्जाम को लेकर यदि किसी भी समस्या का सामना करना पड़े, वह तत्काल 112 कंट्रोल रूम को अवगत करा सकते हैं। इस सम्बंध में समस्त उच्चाधिकारियों व थाना प्रभारियो को एसएसपी देहरादून द्वारा निर्देशित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि कल जनपद में रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर, चकराता तथा कालसी क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग केंद्रों में एन0एम0एम0 एस0एस0 / डॉ0 शिवानंद नौटियाल एवं राज्य योग्यता श्रीदेव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जनपद देहरादून में आयोजित किये जा रहे  “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट – 2023” के दृष्टिगत अलग-अलग स्थानों पर रूट डायवर्ट किया गया है, परंतु दिनांक 08 दिसंबर को आयोजित की जा रही उक्त परीक्षा की दृष्टिगत उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को उनके द्वारा प्रवेश पत्र प्रस्तुत किए जाने पर आने- जाने की छूट प्रदान की जायेगी। इस संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, यदि इस दौरान किसी भी अभ्यार्थी के समक्ष आवागमन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो वह तत्काल 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद पुलिस को अवगत करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button