उत्तराखंडनई जिम्मेदारीपुलिस

उत्तराखंड में इंस्पेक्टर भावना कैंथोला बनीं पहली महिला शहर कोतवाल, एसएसपी ने इसलिए सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड की तेज तर्रार इंस्पेक्टर भावना कैंथोला को हरिद्वार जैसे बड़े जिले में शहर कोतवाली की जिम्मेदारी मिली है। भावना इससे पहले देहरादून के पहाड़ी इलाके में स्थित मसूरी में भी कोतवाली की जिम्मेदारी संभाल चुकीं हैं। लेकिन मैदानी जिले में किसी महिला इंस्पेक्टर को शहर कोतवाली जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पहली बार सौंपी गई हैं।

उत्तराखंड में अलग तरह की पुलिसिंग को लेकर आईपीएस अजय सिंह इन दिनों चर्चाओं में हैं। हरिद्वार में बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर वह पुलिस का इकबाल बनाने में लगे हुए हैं। बड़े बड़े अपराधों के खुलासे के साथ ही कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि अपराध की दृष्टि से हरिद्वार जिला उत्तराखंड में अलग नजर आता है। यहां आये दिन नए नए तरीके के अपराध सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। एसएसपी अजय सिंह कानून व्यवस्था बनाने को नई नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। आज एसएसपी ने इंस्पेक्टर भावना कैंथोला को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी। हरिद्वार शहर कोतवाली में पहली बार किसी महिला इंस्पेक्टर को यह जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि इंस्पेक्टर भावना कैंथोला इससे पहले मसूरी कोतवाल रह चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button