उत्तराखंड में आईएएस के बाद आईपीएस अफसरों के बंपर प्रमोशन, देखिए पूरी सूची

देहरादून। उत्तराखंड में आईएएस अफसरों के प्रमोशन के बाद शासन ने आज आईपीएस अफसरों को भी साल 2022 के जाते जाते प्रमोशन का तोहफा दिया है। शासन ने अलग अलग बैच के 12 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी किए हैं।
शासन से मिली जानकारी के मुताबिक आज उत्तराखंड पुलिस के 12 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन को मंजूरी दे दी है। देर शाम शासन की ओर से अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार 1998 बैच के आईपीएस एपी अंशुमन को आईजी से एडीजी पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। वही 2005 बैच के चार आईपीएस अफसरों को डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत किया गया है, जिनमें मुख्तार मोहसीन, नीलेश आनंद भरणे, के एस नग्न्याल, नारायण सिंह नपचयाल शामिल हैं। इसके अलावा 2014 बैच के चार आईपीएस अफसरों को भी वेतन मैट्रिक्स स्तर-12 के पद पर प्रोन्नत किया गया है जिसमें मंजूनाथ, लोकेश्वर सिंह, अजय सिंह और पंकज भट्ट शामिल हैं। इसके अलावा 2019 बैच के तीन आईपीएस अफसर रेखा यादव, सर्वेश पवार और चंद्रशेखर को वेतन मैट्रिक्स 11 के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नति 1 जनवरी 2023 से लागू होगी। सूत्रों का कहना है कि अब जल्द पीपीएस के प्रमोशन की सूची जारी होगी। इसे लेकर इंतजार किया जा रहा है।