अपराधउत्तराखंडचिंताजनक

उत्तराखंड में दरोगा की पिटाई करने वाले दबंग एआरटीओ के खिलाफ बिठाई जांच, वॉयरल वीडियो पर शासन सख्त

देहरादून। उत्तराखंड में दबंग एआरटीओ रत्नाकर की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। दफ्तर परिसर में पहले चालक और फिर दरोगा की पिटाई करने के मामले में शासन से लेकर डीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में एक दबंग एआरटीओ ने कायदे कानून और शर्मलाज ताक पर रखकर अपने सीनियर दरोगा की गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जमकर पिटाई कर डाली। जानकारी के अनुसार एआरटीओ चालक को धमका रहे थे। इसी दौरान सीनियर दरोगा बीच बचाव को आये। यह बात एआरटीओ रत्नाकर को नागवार गुजरी। पहले दरोगा से कहासुनी हुई और देखते ही देखते एआरटीओ मारपीट पर उतर आए। एआरटीओ ने दरोगा को दफ्तर परिसर में बेरहमी से पिटाई कर डाली। बताया जा रहा कि हरिद्वार जनपद के इस एआरटीओ ने सिपाही चालक को फोन न उठाने पर धमकाया था, इसी दौरान दरोगा ने बीच बचाव किया तो एआरटीओ आपा खो दिया। देखते ही देखते एआरटीओ ने दरोगा को लिटा लिटा कर पीटा। साथ ही गाली गलौज और अपने पद की हेकड़ी का रौब गालिब करने लगा। दबंग एआरटीओ ने सिपाही को पीटते हुए कहा कि जानता नहीं मैं कौंन हूं… इस दौरान दरोगा अपनी तबीयत ठीक न होने तथा एआरटीओ को बॉस होने की याद दिलाते रहे, लेकिन एआरटीओ एक न माने। इस दौरान कुछ अन्य सिपाही और कार्यालय स्टाफ भी मौके पर बीच बचाव को आगे आये। मगर, एआरटीओ अपनी हरकतों से बाज नहीं आये। मामला बिगड़ने पर एआरटीओ प्रवर्तन रश्मि पंत ने भी दूर से एआरटीओ को ऐसा न करने को कहा, लेकिन एआरटीओ रत्नाकर दबंगई के नशे में चूर होकर मारपीट करते रहे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने पर सचिव परिवहन ने पूरे मामले में आरटीओ से जांच कर रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलने पर ही आगे की कार्रवाई होगी। उधर, डीएम धीराज गबर्याल ने भी मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जबकि पुलिस पीड़ित की तहरीर का इंतजार कर रहीं है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय मानी जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button