अपराधउत्तराखंडकाम की तारीफपुलिस

उत्तराखंड पुलिस ने 16 सौ किमी दूर से गिरफ्तार किया इनामी बदमाश, यहां वारदात कर चल रहा था फरार

देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने 10 माह से फरार चल रहे नेपाली चोर को 1600 किमी दूर गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पोखरी कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस शातिर चोर की गिरफ्तारी में एसओजी चमोली की टीम ने अहम भूमिका निभाई है। एसपी चमोली परमेन्द्र डोवाल ने टीम की कार्रवाई की सराहना की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पोखरी क्षेत्रान्तर्गत ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के मामले में एक आरोपी 10 माह से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा फरार, वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उचित वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश थाना पोखरी को दिए थे। इसी क्रम में पुलिस द्वारा ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के मामले में फरार चल रहे वांछित एवं ईनामी अभियुक्त को गुजरात से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चीन सीमा से लगे चमोली जिले से करीब 1600 किमी दूर गुजरात पहुंच कर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और जल्द नेपाल भागने की फिराक में था।

इस घटना को दिया था अंजाम

घटना के अनुसार 4 फरवरी को वादी भूषण शाह निवासी-कस्बा पोखरी, जनपद-चमोली ने थाना पोखरी में तहरीर दी थी की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा उनकी दुकान भूषण ज्वैलर्स के शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखी ज्वैलरी चोरी कर ली गई है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना पोखरी में मु0अ0सं0 02/22 धारा 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल निस्तारण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा 01 एक अभियुक्त को  21 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की तलाश हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी।

ऐसे पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी चोर

फरार चल रहे आरोपी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारण्ट जारी किये गये। दौराने विवेचना सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम द्वारा मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त तपेन्द्र बहादुर की (जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/रुपये-(पाँच हजार)का ईनाम घोषित किया गया था) मोबाइल लोकेशन सूरत गुजरात में पायी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक चमोली के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तत्काल पुलिस टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 18 दिसम्बर को सूरत गुजरात रवाना किया गया। पुलिस टीम कुशल पतारसी सुरागरसी, अथक प्रयासों व सर्विलांस सेल चमोली की टैक्निकल टीम की सहायता से 20 दिसम्बर को अभियुक्त तपेन्द्र बहादुर उर्फ तुल बहादुर पुत्र लाल बहादुर उर्फ गगन बहादुर, निवासी वार्ड न0 6, गुटू गांव पालिका चौकनी जिला सुरखेत आंचल भेरी नेपाल को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल

थानाध्यक्ष पोखरी ध्वजवीर सिंह, एसआई शिवदत्त जमलोकी, एसओजी प्रभारी चमोली नवनीत भण्डारी, सिपाही महेन्द्र, राजेन्द्र रावत, संजय बलूनी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button