UKSSSC पेपर लीक प्रकरण: एसआईटी जांच करेगी, हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे निगरानी!

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में सामने आए पेपर लीक और अन्य शिकायतों की जांच अब एसआईटी (SIT) करेगी। यह जांच हाईकोर्ट के रिटायर जज के पर्यवेक्षण में सम्पन्न होगी।
मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने बताया कि राज्य सरकार के लिए परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और छात्रों का हित सर्वोपरि है। इसी दृष्टि से रविवार को सम्पन्न परीक्षा में मिली शिकायतों की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एसआईटी द्वारा की जाएगी। जांच का क्षेत्र पूरा प्रदेश होगा।मुख्य सचिव ने कहा कि जांच निष्पक्ष रूप से हो, इसके लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज द्वारा एसआईटी की निगरानी की जाएगी। जांच के दौरान सभी जिलों में जाकर किसी भी व्यक्ति से परीक्षा से संबंधित तथ्य और सूचना ली जा सकती है।
जांच की अवधि एक माह निर्धारित की गई है। इस दौरान UKSSSC द्वारा परीक्षा के संबंध में कोई नई कार्रवाई नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
विशेष ध्यान हरिद्वार परीक्षा केंद्र पर होगा, जहां कोई लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार के लिए छात्रों का हित और परीक्षा प्रणाली पर जनता का भरोसा सर्वोपरि है।
