Uttarakhandअपराधउत्तराखंडदो टूकपुलिस

राजधानी में बेकाबू बुलेट से युवक लहरा रहा था पिस्टलनुमा वस्तु, वॉयरल वीडियो पर पुलिस ने पहुंचाया जेल

देहरादून। राजधानी में बेकाबू बुलेट सवार युवक को हवा में पिस्टलनुमा वस्तु लहराना भारी पड़ गया। पुलिस ने वॉयरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर भविष्य में इस तरह की गलती की भविष्य में पुनरावृत्ति न करने का भरोसा दिया है।

सोशल मीडिया पर युवक द्वारा हाथ में पिस्टलनुमा चीज पकड़कर खतरनाक ढंग से मोटरसाइकिल चलाने का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी अजय सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। इस पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया। पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की गई। साथ ही प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज किया गया है। वीडियो में दिख रही पिस्टलनुमा चीज भी बच्चों के खेलने की पिस्टल निकली है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक हाथ में पिस्टल नुमा चीज को पकड़ कर खतरनाक ढंग से मोटरसाइकिल को चलाता हुआ दिख रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा वीडियो में दिख रहे युवक के विरुद्ध आवश्यकता कार्यवाही के निर्देश दिए गए, जिस पर पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे युवक के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक शौर्य पुत्र गिर विजय डांडिया निवासी H- 322 नेहरू कॉलोनी, देहरादून उम्र 21 वर्ष को सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए अपनी तथा दूसरों की जान खतरे में डालने पर हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्यवाही की गई तथा अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को एम०वी० एक्ट में सीज किया गया। वीडियो में अभियुक्त के हाथ में दिख रही पिस्टल नुमा चीज बच्चों के खेलने वाली पिस्तौल निकली, जिसे पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button