देहरादून। उत्तराखंड पुलिस सिपाही के 1721 पदों पर 2 लाख 59 हजार 672 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें करीब 91 हजार 36 महिलाओं और 1 लाख 68 हजार 636 पुरुषों ने आवेदन किया है। सूत्रों का कहना है कि भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल) 9 अप्रैल से संभावित है। हालांकि यह तिथि आगे भी बढ़ सकती है। इसके लिए पीएचक्यू ने गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र को विधिवत सूचना भेज दी है।
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस में करीब 6 साल बाद सिपाहियों की बम्पर भर्ती निकली है। इसके लिए चुनाव आचार संहिता से पहले 1721 पदों के लिये आवेदन शुरू हो गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने भर्ती को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सरकार गठन के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने अंतिम तिथि तक आये आवेदनों की संख्या पुलिस को सौंपी। आयोग के अनुसार भर्ती के लिए करीब ढाई लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। आयोग की चिट्ठी के बाद पुलिस मुख्यालय ने भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू करने के लिए 9 अप्रैल की तिथि तय की है। इसके लिए 13 जिलों में करीब 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंह नगर में बनाये गए हैं।