Uttarakhandअपराधउत्तराखंडदेश-विदेशदो टूक

देवभूमि में गैंगवार के बाद वर्तमान और पूर्व विधायक गिरफ्तार, एक को जेल तो दूसरे को मिली बेल

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में खानपुर के पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार शर्मा पिछले कई कुछ सालों से अशांति का कारण बने हुए हैं। इस बार तो दोनों ने हदें पार कर गाली और गोली की तड़तड़ाहट से गैंगवार की स्थिति उत्पन्न कर दी। गनीमत रही कि इनके बीच हुए गैंगवार में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन, गणतंत्र दिवस के पर्व पर इनकी हरकतों ने पूरे देश में देवभूमि को शर्मसार जरूर कर दिया। इधर, हरिद्वार पुलिस ने इनकी हरकतों को गंभीरता से लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि वर्तमान विधायक उमेश कुमार शर्मा को कोर्ट ने बेल पर छोड़ दिया है।

हरिद्वार के खानपुर में इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है। यहां खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन के बीच जुबानी जंग गाली गलौज और गोलीबारी में बदल गई है। पुलिस के अनुसार विधायक उमेश के आवास आवास और कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के दिन ताबड़तोड़ फायरिंग कर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दहशत फैला दी। जबकि जवाबी कार्रवाई में विधायक उमेश कुमार ने भी गाली गलौज करते हुए चैंपियन के खिलाफ पिस्टल लहराते हुए पुलिस की मश्किलें पैदा कर दी। इस मामले के पुलिस ने गत दिवस पूर्व विधायक कुंवर प्रणव को गोलीकांड के बाद देहरादून लौटते समय दून की नेहरू कालोनी क्षेत्र में गिरफ्तार कर उन्हें हरिद्वार की रुड़की पुलिस के सुपर्द किया गया था। जहां से उन्हें हरिद्वार कोर्ट में पेश किया गया। जहां चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि कुछ दिन पूर्व चैंपियन के आवास पर धमकी देने तथा हवा में हथियार लहराने के आरोप में विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस ने गत देर रात गिरफ्तार कर लिया था। उमेश के विरुद्ध चैंपियन की पत्नी देवयानी ने मुकदमा दर्ज करा लिया था। हालांकि, विधायक उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। उमेश कुमार की जमानत पर सीजीएम कोर्ट में करीब 15 मिनट जिरह चली। जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई। दूसरी तरफ चैंपियन को जेल भेजे जाने के बाद उनके समर्थकों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। उधर, विधायक उमेश कुमार ने चैंपियन की हरकत को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि इसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि गणतंत्र दिवस की घटना को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है और चैंपियन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उधर, इन दोनों नेताओं की हरकतों से हरिद्वार क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। एसएसपी हरिद्वार परवेंद्र डोवाल ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने का किसी को अधिकार नहीं है। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है। बहरहाल, पुलिस ने चैंपियन और उमेश की गिरफ्तारी कर बड़ा सन्देश दिया है। आगे भी इस मामले में बड़ी कार्रवाई की उम्मीदें की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button