उत्तराखंडजिम्मेदारीनई जिम्मेदारी
उत्तराखंड में सुरेशचंद्र पंत को मिली एमडी जल निगम की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड जल निगम के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सुरेशचंद्र पंत को मिली है। लम्बे अरसे बाद उत्तराखंड मूल के किसी इंजीनियर को एमडी की जिम्मेदारी मिली है। अखिल गढ़वाल सभा ने नव नियुक्त एमडी पंत को बधाई दी।
उत्तराखंड में जल निगम जल आपूर्ति को लेकर महत्वपूर्ण विभाग है। जल निगम बड़ी योजनाओं का निर्माण कर जल संस्थान को सौंपता है। जल जीवन मिशन में जल निगम की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में सरकार ने उत्तराखंड मूल के वरिष्ठ इंजीनियर सुरेश चंद्र पंत को प्रबंध निदेशक जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। पंत अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना एवं महासचिव गजेंद्र भंडारी ने नई जिम्मेदारी की बधाई दी।उम्मीद की कि वह अपने कार्यकाल में पेयजल से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारकर मिसाल कायम करेंगे।