सुब्रतो कप 2025: एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने रचा इतिहास, फाइनल में धमाकेदार प्रवेश

देहरादून। उत्तराखंड के खेल इतिहास में गौरव जोड़ते हुए एमेनिटी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर ने मंगलवार को नई दिल्ली में खेले गए 64वें सुब्रतो कप फुटबॉल अंडर-17 बॉयज़ टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज की। टीम ने कड़े संघर्ष में आर्मी बॉयज़ कंपनी को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि पिछले तीन वर्षों में दूसरी बार एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने फाइनल में जगह बनाई है। 2023 में भी यह टीम फाइनल में पहुँची थी, लेकिन तब उन्हें चंडीगढ़ की टीम से हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ में दोनों टीमों ने कई प्रयास किए लेकिन स्कोरबोर्ड 0-0 पर ही अटका रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत में आर्मी बॉयज़ कंपनी ने आक्रामक खेल दिखाते हुए गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन एमेनिटी की डिफेंस लाइन और गोलकीपर ने उन्हें नाकाम कर दिया। मैच का निर्णायक क्षण 68वें मिनट में आया, जब एमेनिटी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी रेज़ो ने शानदार खेल दिखाया। दो डिफेंडरों से घिरे रेज़ो ने हेडर के ज़रिए गेंद को गोलकीपर के ऊपर से जाल में पहुँचा दिया। यह गोल पूरे मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और इसी के सहारे टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में कदम रखा।
रुद्रपुर के एमेनिटी पब्लिक स्कूल का लगातार दूसरी बार फाइनल तक पहुँचना राज्य के लिए खेल प्रतिभा और प्रशिक्षण स्तर का बड़ा उदाहरण है। इस जीत ने पूरे उत्तराखंड को गर्व का अवसर दिया है और प्रदेश में फुटबॉल के बढ़ते स्तर को भी दर्शाया है।.एमेनिटी पब्लिक स्कूल अब 25 सितंबर को केरल की टीम से खिताबी भिड़ंत करेगा। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का कहना है कि टीम इस बार पिछली गलतियों से सीख लेकर कप अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुल मिलाकर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उत्तराखंड की प्रतिभा किसी से कम नहीं। अब सभी की निगाहें 25 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं।