Uttarakhandअपराधउत्तराखंडदावानशे के सौदागर

एसटीएफ का डबल एक्शन: 86 लाख के ड्रग्स बरामद, दो तस्कर बरेली से दबोचे

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) टीमों ने रविवार देर रात दो अलग-अलग जिलों में बड़ी कार्रवाई कर अवैध नशे का अंतरराज्यीय नेटवर्क ध्वस्त कर दिया। चंपावत और देहरादून में हुई कार्रवाई में दो ड्रग तस्करों को दबोचकर 278 ग्राम हेरोइन और 1.208 किलोग्राम चरस बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 86 लाख रुपये आंकी गई है।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ प्रमुख वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के आदेश पर की गई।एसटीएफ का कहना है कि उत्तराखंड में नशे की जड़ तक पहुंचने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा और बरेली के बड़े तस्करों तक जल्द पहुंच बनाई जाएगी।

पहला मामला: देहरादून में 84 लाख की हेरोइन

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगीवाला बैरियर पर संयुक्त चेकिंग के दौरान एएनटीएफ और स्थानीय पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आसिफ कुरैशी (23 वर्ष), पुत्र रईस कुरैशी, निवासी मोहल्ला कस्सावान थाना फरीदपुर, जिला बरेली के रूप में हुई।उसके कब्जे से 278 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 84 लाख रुपये है। जांच में सामने आया कि वह यह माल बरेली से खरीदकर देहरादून में बेचने के लिए लाया था।इस सफलता पर पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई में शामिल टीम को ₹25,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

दूसरा मामला: चंपावत में 1.208 किलो चरस

वहीं कुमाऊं क्षेत्र में एएनटीएफ टीम और टनकपुर पुलिस ने ककराली गेट से एक और तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक कुमार (35 वर्ष), पुत्र धर्मेंद्र शर्मा, निवासी वार्ड-03, नवाबगंज, आदर्श नगर थाना नवाबगंज, जिला बरेली के रूप में हुई।उसके पास से 1.208 किलो चरस बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये बताई गई। पूछताछ में उसने बताया कि यह चरस उसने खेतीखान निवासी दादू नामक व्यक्ति से खरीदी थी और मैदानी जिलों में खपाने की योजना थी।

बरेली कनेक्शन की पुष्टि

दोनों मामलों में साफ हुआ कि तस्करों के तार उत्तर प्रदेश के बरेली से जुड़े हैं। एसटीएफ अब इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए आगे की कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

 

एसटीएफ की टीमों में शामिल अधिकारी

देहरादून ऑपरेशन: निरीक्षक विपिन बहुगुणा, निरीक्षक भवानी शंकर पंत, उ.नि. दीपक मैठाणी, योगेंद्र चौहान, मनमोहन, रामचंद्र सिंह, दीपक नेगी और आमिर हुसैन सहित नेहरू कॉलोनी थाने के पुलिसकर्मी संदीप कुमार और रविंद्र चौहान। चंपावत ऑपरेशन: निरीक्षक पावन स्वरूप, विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, महेंद्र गिरी, वीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद और मोहित जोशी। इनके साथ टनकपुर थाना टीम से निरीक्षक चेतन रावत, ललित पांडे, संजीत कुमार, मतलूब खान, तपेंद्र जोशी और आरक्षी उमेश राज भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button