Uttarakhandअपराधउत्तराखंडगाज गिरी

उत्तराखंड में एसएसपी ने चार पुलिस कर्मियों को किया सस्पेंड, हवालात ड्यूटी से थे नदारद

देहरादून। राजधानी के कप्तान ने संवेदनशील ड्यूटी में।लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर बड़ी कार्रवाई की है।।इस मामले में जांच के भी आदेश दिये गए हैं। सस्पेंड हुए चारों पुलिस कर्मी जेल से कोर्ट आने-जाने वाले अभियुक्तों की हवालात ड्यूटी में तैनात थे।

राजधानी में मुल्जिम ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसएसपी देहरादून द्वारा 04 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि मुल्जिम ड्यूटी जैसे संवेदनशील ड्यूटी पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि  आज 1 फरवरी को जिला कारागार से न्यायालय परिसर देहरादून विचाराधीन बंदियों को लाने व ले जाने के लिए हवालात ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के प्रति सजगता व संवेदनशीलता परखने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों की अकस्मात चेकिंग हेतु भेजा गया। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा अकस्मात चेकिंग करने पर मुल्जिम ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी को जिला कारागार सुद्वोवाला के गेट पर चेक करने पर डयूटी पर नियुक्त 29 पुलिस कर्मियों में से 04 पुलिस कर्मी सरकारी वाहन में अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण व संवेदनशील ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हेड कॉन्स्टेबल योगेश, सिपाही  राजेश, अनुज,  बच्चन सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में जांच के आदेश दे दिए कि आखिर सिपाही कब से और क्यों अनुपस्थित थे। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी ने अब तक इस लापरवाही पर ध्यान क्यों नहीं दिया, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button