Uttarakhandउत्तराखंडदो टूकनिरीक्षण

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक और व्यवस्थित ट्रैफिक संचालन को सड़क पर उतरे एसएसपी

देहरादून। राज्य के उधमसिंहनगर जिले के नव नियुक्त कप्तान मणिकांत मिश्रा ने शहर की यातायात  व्यवस्थाओं का  निरीक्षण कर ठोस ट्रैफिक व्यवस्था पर जोर दिया। इस दौरान एसएसपी ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुदृढ बनाये जाने व सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु अवैध ई रिक्शा और टैंपो के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है। इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर एसएसपी ने ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था का कारण बनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि जल्द ई-रिक्शों केये भी रूट निर्धारित किये जाएंगे। ताकि अव्यवस्थाओं में कमी लाई जा सके। इस दौरान ई-रिक्शों और सी0एन0जी0 टैंपो के रजिस्ट्रेशन में कमी लाने के निर्देश दिए गए। एसएसपी ने शहर क्षेत्रान्तर्गत ई-रिक्शों के स्टैण्ड चिन्हित करने हेतु नगर निगम से समन्वय स्थापित कर अधीनस्थों को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिए हैं। साथ ही यातायात पुलिस को रूद्रपुर शहर के अंतर्गत चलने वाले सी0एन0जी0 टैम्पूओं व ई-रिक्शों का संख्यात्मक विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस दौरान परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ओवरलोड और बस की चेकिंग नियमित करने को कहा गया है। एसएसपी ने सभी सड़कों का सर्वे करने तथा सड़क की कमियों को दूर करने हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार कर सुधारात्मक कार्यवाही अमल में लाने की बात कही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button