श्रीनगर गढ़वाल का लाल बना भारतीय वायु सेना का पायलट

देहरादून। श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है। ग्राम बलोडी, विकासखंड खिरसू निवासी यश बहुगुणा ने आज में पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त किया। उन्होंने में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद औपचारिक रूप से वायुसेना की सेवा में कदम रखा।
यश बहुगुणा के चाचा, वरिष्ठ पत्रकार तथा विद्युत उपभोक्ता फोरम हल्द्वानी के सदस्य हिमांशु बहुगुणा ने बताया कि इस गौरवपूर्ण अवसर के साक्षी उनके चचेरे भाई राजीव लोचन बहुगुणा और भाभी कुसुम सती हैदराबाद में उपस्थित रहे। यश की प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा नई दिल्ली से हुई। 12वीं के बाद उनका चयन (एनडीए) के माध्यम से वायुसेना के लिए हुआ। यश के पिता राजीव लोचन बहुगुणा उर्फ संजू ने से बीएससी करने के बाद दिल्ली में कार्य किया। वर्तमान में वे राजस्थान के खाटू श्याम में टाइल्स के व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि माता कुसुम सती गृहिणी हैं। यश के बड़े भाई निशु ने श्रीनगर से मिलिट्री साइंस में स्नातक के बाद मेरठ से विधि (लॉ) की पढ़ाई की है। उनकी दादी अंशी देवी बहुगुणा श्रीनगर के स्वीत कोटेश्वर में निवास करती हैं। यश के मामा पंकज सती नगर निगम श्रीनगर के डांग वार्ड से पार्षद हैं।

हिमांशु बहुगुणा ने बताया कि यश बहुगुणा गांव के पहले पायलट हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। यश ने कहा कि वे शीघ्र ही अपने कुलदेवता भैरवनाथ एवं मां गौरा देवी का आशीर्वाद लेने तथा ग्रामवासियों से मिलने बलोडी आएंगे।
