उत्तराखंडजागरूकतापुलिस

……तो क्या राजधानी में “ऑड-ईवन” होगी ट्रैफिक व्यवस्था, फेसबुक पेज में जुड़कर जानें पूरी बात, यहां जुड़े चर्चा में

देहरादून। राजधानी में जाम की समस्या को देखते हुए पुलिस शहर में ‘ऑड-ईवन’ व्यवस्था लागू कर सकती है। इसके लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह आज 6 बजे फेसबुक पेज पर लाइव रहकर आम नागरिकों से सुझाव मांगेंगे। इसके अलावा बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था कैसी  हो सकती, इस पर भी चर्चा होगी। हालांकि अभी नई व्यवस्था लागू होगी भी या नहीं, इस पर भी निर्णय होना बाकी है। राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में आज शाम समय 18:00 बजे dehradun police के facebook page पर live रहेंगे व देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित कैसे बनाया जा सकता है, इस विषय में आमजन के साथ चर्चा करेंगे। चर्चा में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक व जनपद देहरादून के सभी अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

आप सब 18:00 बजे Dehradun police के facebook पर live चर्चा हेतु सादर आमंत्रित है।*

इस चर्चा का विषय क्या देहरादून तैयार है Odd/ even ट्रैफिक व्यवस्था के लिए…..रहेगा। आप जुड़े पुलिस के फेसबुक पेज पर।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=646635560929545&id=100067493214061&mibextid=Nif5oz

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button