अपराधउत्तराखंडएसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत तस्कर गिरफ्तार, नशे की बड़ी खेफ पकड़ी

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास बड़ी मात्रा में नशे की खेफ बरामद हुई है। एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ़ ने पिरान कलियर में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के बताया कि राज्य स्तरीय ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा देर रात में थाना पिरान कलियर, जनपद हरिद्वार क्षेत्र में थाना फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए नस्तरपुर वाली गली में स्थित अभियुक्त इंतजार पुत्र यामीन के घर पर छापा मारकर उसके घर से 782 ग्राम चरस एवम चरस बेचकर अब तक एकत्रित की गई नगद संपत्ति 44,500 रूपये बरामद किए गए । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि कल एसटीएफ को जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चरस बेचने की सूचना गोपनीय तौर पर मिली थी, जिस पर एएनटीएफ की एक टीम को थाना कलियर क्षेत्र में कल देर सायं को भेजा गया था, जिनके द्वारा अभियुक्त इंतजार व उसकी पत्नी मेहरून्निसा को अवैध रूप से चरस बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 – 2656202
*9412029536*

एएनटीएफ / एसटीएफ पुलिस टीम :-
निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं, उप निरीक्षक विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिंह, सिपाही रवि पंत, दीपक नेगी
थाना पिरान कलियर टीम एसआई नवीन नेगी, सिपाही जमशेद,  सरिता राणा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button