उत्तराखंडराजनीति

गंगोत्री से लेकर दून तक कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कई छोटे-बड़े नेता, अब इन पर अटकलें

देहरादून। लोकसभा चुनाव से पहले गांव, शहर और महानगर के छोटे बड़े नेता अपने भविष्य की रणनीति को लेकर भाजपा का दामन थामने लगे हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी देहरादून से लेकर गंगोत्री विधानसभा तक अलग अलग कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। इन नेताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। इधर, कुछ नामी पूर्व विधायक और बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया में ऐसे नेताओं के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई है।

भाजपा मुख्यालय में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों एवम वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में हुए इस ज्वाइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का पटका पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए सदस्यों को संबोधित कर कहा, आज से आप सभी दुनिया की सबसे बड़े राजनैतिक दल के सद्स्य बन गए हैं । हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व हमे मिला है। अब हम सबका दायित्व है कि अगले सौ दिन एकजुट होकर पूर्ण क्षमता से चुनाव में पार्टी का काम कर, पीएम मोदी के रूप में देश को सुनहरा भविष्य देने में सहभागी बने।

गंगोत्री में इन्होंने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

इधर, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कांग्रेस से जुड़े पूर्व प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान, पूर्व प्रधान, सभासद, समेत लम्बे समय से कांग्रेस जुड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है।गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम के पश्चात आज काशी विश्वनाथ मंदिर में गंगोत्री विधानसभा से बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा परिवार में शामिल हुए सभी पार्टी की रीति नीति पर काम करेंगे। इसी कड़ी में भट्टवाडी ब्लाक से जेष्ठ प्रमुख मनोज रावत, निवर्तमान सभासद सविता भट्ट , धनेश्वरी देवी, सुदर्शन चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज, जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा, कार्यक्रम संयोजक भुपेन्द्र चौहान, वरिष्ठ नेता सूरत राम नौटियाल, मुरारी लाल भट्ट, रामानंद भट्ट, जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश डंगवाल,नगर मंडल अध्यक्ष राजीव बहुगुणा, भट्टवाडी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राणा, जयवीर चौहान, विजयपाल मखलोगा सहित भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ-श्रेष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इधर, पूर्व प्रमुख डुंडा वरदेई रावत, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व वन पंचायत सरपंच भगत सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत पाव चिनाखोली दिव्य रावत, प्रधान सुरेश रावत, गंगा सिंह रावत, देशराज सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, ज्ञानेंद्र सिंह रावत, उमेद जय सिंह राणा, मुकेश समेत अन्य ने भाजपा में घर वापसी की है।

दून में इन्होंने ली भाजपा की सदस्यता

इस अवसर पर पार्टी का दामन थामने वाले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि पौड़ी श्री आनंद सिंह नेगी ने विश्वास दिलाया कि पार्टी उन्हे जो भी भूमिका सौंपेगी, उसका वे पूर्ण जिम्मेदारी से वहन करेंगे । उन्होंने कहा, पीएम मोदी और सीएम धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर वे सब आज भाजपा में आए हैं । आज सदस्यता ग्रहण करने वाली कांग्रेसियों में जिला सचिव पौड़ी धर्मेंद्र धर्मेश चौहान, मीडिया प्रभारी पाबों ब्लॉक नवीन भंडारी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नागेंद्र रावत, सुरेंद्र राणा, उपाध्यक्ष ब्लॉक कमेटी पाबो पौड़ी रमेश ढोंडियाल, पूर्व प्रधान बलबीर गुसाईं, ओम प्रकाश रावत, शिवदत्त पंत, प्रदीप नेगी, महेश नेगी, सुरेंद्र रावत, महावीर नेगी, मंडल अध्यक्ष पाबौ नरेंद्र सिंह भंडारी, पूरन राणा, रणवीर चौहान, डॉक्टर शिवचरण नौटियाल के साथ बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे । इस दौरान एसटी मोर्चे की राष्ट्रीय पदाधिकारी सुश्री स्वराज विद्वान, प्रदेश कार्यालय सचिव श्री कौस्तुभानद जोशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद सुयाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, चंडी प्रसाद बेलवाल समेत पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button