उत्तराखंड इस कॉलेज के स्टूडेंट्स पर रैगिंग के गंभीर आरोपी, 44 स्टूडेंट्स पर लगाया 25 से 50 हजार का जुर्माना
देहरादून। उत्तराखंड में एमबीबीएस के स्टूडेंट्स पर जूनियर की रैगिंग के गंभीर आरोप। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स ने प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के साथ की रैगिंग। प्रिंसिपल ने 1 स्टूडेंट पर 50 हजार और 43 स्टूडेंट्स पर लगाया 25-25 हजार का जुर्माना। मामले में एंटी रैगिंग कमेटी की संस्तुति पर कॉलेज प्रबंधन ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ कथित रैगिंग का मामला सामने आया है। सीनियर छात्र ने अपशब्द कहे, जिसकी जानकारी शुक्रवार रात जूनियर छात्र ने सुरक्षा कर्मी को दी। इसके बाद खलबली मच गई। रात को ही वार्डन समेत कॉलेज प्रबंधन से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे। इस मामले में शनिवार को अनुशासन समिति और एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई जिसमें सीनियर और जूनियर छात्रों के बयान भी दर्ज किए गए। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक एमबीबीएस द्वितीय के एक सीनियर छात्र को जुर्माना लगाने के साथ तीन महीने के लिए हॉस्टल से निकालने का निर्णय लिया है। साथ ही उसके बैच के 43 अन्य छात्रों पर सामूहिक जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी के बाद ये घटना हुई जिसमें एक सीनियर छात्र ने वीडियो कॉल करके जूनियर को अपशब्द कहे। इस दौरान कई सीनियर छात्रों की भी आवाज आ रही थी। यह मामला कॉलेज में तेजी से वॉयरल हुआ। आज इस मामले में अनुशासन समिति और एंटी रैगिंग कमेटी ने रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को दी। जिसके बाद रैगिंग करने वाले 1 छात्र को सस्पेंड करने के साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया गया। जबकि 43 छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है। छात्र-छात्राओं को चेतावनी दी गई कि यदि कोई भी छात्र रैगिंग में शामिल पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर, बताया जा रहा कि सेकेंडियर के छात्रों के साथ भी फर्स्ट ईयर में रैगिंग हुई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने जूनियर के साथ रैगिंग की है।