
देहरादून। आज़ादी के बाद देवाल ब्लॉक के घेस ,हिमनी बलाण , पिनाउँ क्षेत्र में में संचार सुविधा शुरू होने पर घेस हिमनी में ग्रामीणों व स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दर्शन दानू के आगमन पर आभार कार्यक्रम रखा गया।गाँव पहुँचने के बाद ग्रामीणो के द्वारा ब्लॉक प्रमुख का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। आयोजित सभा के दौरान ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि उनके द्वारा किए गए लगातार प्रयासों क्षेत्र को मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी के जोड़ने का यह कार्य संभव हो पाया हैं।कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व थराली विधानसभा के विधायक भूपाल राम टम्टा द्वारा फ़ोन पर लोगों को सम्बोधित कर शुभकामनाएं दी गई।