Uttarakhandउत्तराखंडखेलप्रतिभा को सलाम

राष्ट्रीय CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड का शानदार प्रदर्शन, देश में हासिल किया द्वितीय स्थान

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस की विशेष राहत एवं बचाव बल SDRF ने एक बार फिर राज्य का मान बढ़ाया है। गाज़ियाबाद स्थित 8वीं बटालियन NDRF में आयोजित राष्ट्रीय CBRN (Chemical, Biological, Radiological & Nuclear) प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने टीम को ट्रॉफी एवं ₹75,000 की पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

इस उपलब्धि को विशेष इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि इससे पूर्व पंजाब के लुधियाना में आयोजित क्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर SDRF टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाई थी। अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन कर टीम ने अपने अनुशासन, दक्षता और समर्पण से उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है।गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च में आयोजित राष्ट्रीय CSSR (Collapsed Structure Search & Rescue) प्रतियोगिता में भी SDRF उत्तराखण्ड ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, जिससे राज्य पुलिस की प्रतिष्ठा और मजबूत हुई थी।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड दीपम सेठ ने SDRF टीम को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र स्तरीय मंच पर टीम ने अपने कौशल और क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जो पूरे उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने उम्मीद जताई कि SDRF भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन करती रहेगी। पुलिस महानिरीक्षक, SDRF अरुण मोहन जोशी ने टीम को राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता टीमवर्क, कठोर प्रशिक्षण और समर्पित कार्यशैली का परिणाम है, जो उत्तराखण्ड की आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और सुदृढ़ करता है। सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक परिश्रम, निष्ठा और उच्च मनोबल का प्रतीक है। उन्होंने टीम को भविष्य में भी इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।


इन जवानों ने दिखाया दमखम

इस विजेता टीम का नेतृत्व उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी द्वारा किया गया। टीम में उपनिरीक्षक आशीष रावत, उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश भट्ट, मुख्य आरक्षी नवीन कुंवर, मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी, मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र चमोली, मुख्य आरक्षी रॉबिन कुमार, आरक्षी राजेंद्र सिंह, आरक्षी नीरज परगाई, आरक्षी संदीप रावत, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी हेमंत रावत, आरक्षी बृजेश चंद्र, आरक्षी विनीत रावत, आरक्षी प्रमोद सिंह, आरक्षी अजीत सिंह, आरक्षी प्रवीन सिंह और आरक्षी प्रमोद मठपाल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button