
देहरादून। हरिद्वार जनपद के लक्सर एसडीएम संगीता कन्नौजिया का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में एसडीएम और चालक सवार थे। हादसे में एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तेज रफ्तार डंपर ने एसडीएम के वाहन को टक्कर मारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक का शव कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही डंपर चालक और अन्य वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद मौके पर आने जाने वालों की भीड़ जुट रही है।