Uncategorized

उत्तराखंड के नवसृजित नगर निगम श्रीनगर के चालीस वार्डो में एक साथ चला स्वच्छता अभियान

श्रीनगर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर नवसृजित नगर निगम श्रीनगर के चालीस वार्डो में स्वच्छता अभियान में झाडू लेकर स्वच्छता करने के लिए शहर के लोग हिस्सा बने। नगर निगम द्वारा 40 वार्डो में  40 कार्यक्रम आयोजित कराकर स्वच्छता अभियान को भव्य रूप से संपन्न किया। जिसमें नगर निगम, व्यापार सभा, भाजपा संगठन, समाजसेवी, डॉक्टर-कर्मचारी, एनजीओ, एसएसबी एवं स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आए और नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एक से दो घंटे तक स्वच्छता अभियान चलाया।

नगर निगम आयुक्त नुपूर वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर श्रीनगर शहर की जनता द्वारा स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करने पर सभी का आभार प्रकट किया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। ताकि शहर को स्वच्छ और सुंदरता की मिशाल बरकरार रख सके।श्रीनगर के श्रीयंत्र टापू वाटिका में सफाई अभियान के साथ ही यहां पर लोगों को खाद बनाने की विधि तथा गीला-सूखा कूड़ा कैसे अलग करे इसको लेकर भी प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, नगर अध्यक्ष दिनेश असवाल ने शहर भर में स्वच्छता कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर नगर निगम की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भव्य रूप से कार्यक्रम को सभी वार्डो में कराकर हरके व्यक्ति को स्वच्छता अभियान में शामिल कराया गया वह एक अच्छा कदम निगम का है। इसी तरह के सफाई अभियान और जागरूकता अभियानों से शहर में स्वच्छता बनेगी। इस मौके पर सफाई निरीक्षक शशि पंवार, शिव मोहन, संजय राणा, आनंद भंडारी, स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेंसडर डॉ. बीपी नैथानी, राजेश, दाताराम सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button