ऋषिकेश के शीर्षक सिंह बिष्ट ने शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में किया उत्तराखंड का नाम रोशन

देहरादून।उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन आरआईएसएस शूटिंग रेंज देहरादून में आयोजित हुई। इस दौरान लक्ष्मी नारायण शूटिंग क्लब देहरादून से जुड़े युवा निशानेबाज शीर्षक सिंह बिष्ट (सदस्य उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन) ने ट्रैप शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया। शीर्षक ने इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर, टीम इवेंट में जीते दो गोल्ड मेडल जीतकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के तत्ववाधान में ट्रैक शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 21 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक देहरादून में हुआ। प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान ऋषिकेश एसबीएम पब्लिक स्कूल के छात्र शीर्षक सिंह बिष्ट ने जूनियर वर्ग में अपने कौशल का परिचय देते हुए इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर मेडल और टीम इवेंट में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए। शीर्षक की इस उपलब्धि पर न केवल उनके परिवार और लक्ष्मी नारायण शूटिंग क्लब में हर्ष का माहौल है, बल्कि पूरे प्रदेश में भी गर्व की अनुभूति हो रही है। शूटिंग जगत से जुड़े जानकारों का कहना है कि शीर्षक सिंह बिष्ट ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है और आने वाले समय में वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। शीर्षक की इस उपलब्धि पर पिता केएस बिष्ट और माता रुक्मणि बिष्ट ने खुशी जाहिर कर कहा की शीर्षक 2023 से शूटिंग की तैयारी कर रहा है और कम समय में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।