देहरादून। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत उत्तराखंड आते वक्त सड़क हादसे का शिकार हुए हैं।वह अपनी निजी कार मर्सिडीज से घर आ रहे थे। अचानक कार से नियंत्रण खोने से कार रुड़की के पास डिवाइडर से जा टकराई। इससे वह गंभीर घायल हो गए। जबकि कार में आग लग गई है। पंत को पहले रुड़की के प्राईवेट अस्पताल में इलाज दिया और बाद में देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किए गए। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार ऋषभ के इलाज का पूरा खर्चा उठाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की आ रहे थे। हरिद्वार के नजदीक उनकी कार रुड़की में डिवाइडर से टकराई है। इस हादसे में पंत के सिर और पैर में चोट लगी है। हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उनके सिर, पैर और हाथ आदि में चोट लगी है। इसके लिए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेजे गए। जहां उनका इलाज चल रहा है। पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई। ऋषभ पंत अपनी कार मर्सिडीज में सवार होकर दिल्ली से उत्तराखंड आ रहे थे। सड़क किनारे रेलिंग और खंभों से टकराकर हुआ एक्सीडेंट।मंगलोर कोतवाली ने कार पर लगी आग को फायर ब्रिगेड की मदद से काबू किया। इसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू किया। बताया जा रहा कि ऋषभ पंत नए साल मनाने को उत्तराखंड आ रहे थे।