पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सरगना और साथी पर इनाम घोषित, 21 पर लगाई गैंगस्टर
देहरादून। उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सरकार के निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पेपर लीक के सरगना और साथी पर किया 25 25 हजार का इनाम घोषित। इसके अलावा 21 गिरफ्तार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक मामले में सरगना और साथी सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर व योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश फरार चल रहे हैं।
योगेश्वर और मूसा
इधर, यूकेएसएसएस पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और माफियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को नकल माफियों पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था। इन निर्देशों के क्रम में *एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर आज थाना रायपुर पर 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तगणो की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।