एमडीडीए के नए वीसी आईएएस बंशीधर तिवारी ने संभाला चार्ज, अवैध निर्माण करने वालों को चेताया
देहरादून। एमडीडीए यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष (वीसी) आईएएस बंशीधर तिवारी ने आज विधिवत चार्ज संभाल लिया है। पहले दिन ही वीसी ने शहर की सुंदरता को बिगड़ रहे अवैध निर्माण वालों को चेताया कि खुद अवैध निर्माण हटा लें, वरना प्राधिकरण कड़ी कार्रवाई करेगा। वीसी ने शहर को संवारने वाले प्लान समेत अन्य प्राथमिकताओं पर भी जानकारी साझा की।
शासन ने गत दिवस देहरादून की डीएम सोनिका से एमडीडीए का चार्ज वापस लेते हुए आईएएस बंशीधर तिवारी को सौंपा। तिवारी के पास वर्तमान में डीजी सूचना, डीजी एजुकेशन का भी चार्ज है। आज एमडीडीए के नए वीसी के रूप में बंशीधर तिवारी ने कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान नए वीसी ने एमडीडीए की कार्य पद्धति में सुधार करने और शहर संवारने के प्लान पर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई। कहा कि अवैध निर्माण से शहर की सूरत खराब हो रही है। अनियोजित और अनियंत्रित निर्माण कार्य राजधानी पर भारी न पड़े, इसकी रोकथाम को कड़े कदम उठाये जाएंगे। कहा कि अवैध निर्माण पर प्रभावी तरीके से रोकथाम करना, मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया के निस्तारण में तेजी लाना और कंपाउंडिंग के जो मानचित्र लम्बे समय से पेंडिंग हैं, उसके लिए वार्ड, मोहल्ले और सेक्टर में जाकर हर माह निरीक्षण करके उनका निस्तारण करेंगे। इधर, बंशीधर तिवारी पूर्व में एमडीडीए के सचिव के रूप में कार्य कर चुके हैं। इससे उनको एमडीडीए को समझने में कोई परेशानी नहीं होंगी। अलबत्ता वह शहर को संवरने और एमडीडीए की साख को बढ़ाने में कार्य करेंगे। खासकर एमडीडीए के कार्यों और नीतियों से कई बार परेशान नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निदान करेंगे।