उत्तराखंड में विद्यार्थियों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता शुरू

देहरादून। शिक्षाविद डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। संरक्षक मंडल के सदस्य एवं प्रतियोगिता के संयोजक कैलाशपति मैठाणी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, शिक्षाविद् डॉ मैठाणी की 74 वीं जयंती पर संस्कृत के प्रचार–प्रसार, संस्कृति की रक्षा एवं छात्र छात्राओं के प्रतिभा विकास हेतु “डॉ. वाचस्पति मैठाणी स्मृति मंच द्वारा अखिल भारतीय ऑनलाइन संस्कृतज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों से लेकर बुजुर्गों को संस्कृत में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलेगा।
प्रतियोगिता के अंतर्गत गीता श्लोक उच्चारण एवं संस्कृत गान प्रतियोगिता में 9 वर्ष से वरिष्ठ नागरिक तक, संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता में 3 वर्ष से 18 वर्ष तक के बालक बालिकाएं प्रतिभाग कर सकेंगे। जिसके अंतर्गत प्रतिभागी को अपना परिचय सहित संस्कृत गान का न्यूनतम 2 मिनट व अधिकतम 4 मिनट का वीडियो सुंदर, आकर्षक गेय रूप में व्हाट्सएप ग्रुप में 16 अगस्त तक भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी तीनों प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी को निर्णायकों के अलावा फेसबुक पेज पर दर्शकों की संख्या (views) बढ़ाने का भी मौका दिया जाएगा। जिसमें 1 से 20 अंक तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए प्रतिभागी फेसबुक पेज पर अपलोड वीडियो को 25 अगस्त तक अधिक से अधिक दर्शक संख्या, लाइक, शेयर व कमेंट संख्या बढ़ाकर अधिक अंक प्राप्त कर सकते हैं।
यहां कराएं पंजीकरण
मैठाणी ने कहा कि गीता श्लोक उच्चारण के लिए पंजीकरण https://forms.gle/wasYhqTFgSz14Pxq7 पर संस्कृत गान प्रतियोगिता के लिए https://forms.gle/YS3obpTXN6GEPqDVA पर संस्कृत नृत्य प्रतियोगिता के लिए https://forms.gle/f6KWqaY7uYLvmaeS7 पर तथा संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के लिए https://forms.gle/9niTbdNJ9ueqqFJr5 पर किया जा सकता है।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ये लेंगे भाग
मैठाणी ने कहा कि ऑनलाइन संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र–छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसके पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक है। इसकी परीक्षा 27 अगस्त को गूगल फार्म के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
पंजीकरण स्मृति मंच की वेबसाईट https://drmaithani28.wixsite.com/drmaithani पर जाकर भी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को स्व. डॉ. वाचस्पति मैठाणी की 74 वीं जयंती पर प्रत्येक वर्ग के प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की जाएगी।