उत्तराखंड में रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के बाद क्लेमनटाउन कोठी कांड में फंसे प्रॉपर्टी डीलर केपी सिंह, एसआईटी करेगी जांच
देहरादून। उत्तराखंड में डीएम दफ्तर से लगे अति सुरक्षित रिकॉर्ड रूम में सेंधमारी कर रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड प्रॉपर्टी डीलर केपी सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एससपी अजय सिंह ने क्लेमेनटाउन क्षेत्र में अवैध रूप से कोठी को गिराये जाने के प्रकरण में केपी सिंह की भूमिका की जांच एसआईटी सौंपने का निर्णय लिया है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्लेमनटाउन में कोठी गिराने वाले प्रकरण में केपी सिंह का नाम सामने आने पर परीक्षण हेतु एसआईटी को सौंपा गया है। यदि एसआईटी जांच में कोई नये साक्ष्य प्राप्त होते हैं तो उनके आधार पर अभियुक्त केपी सिंह के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि वर्तमान में फर्जी रजिस्ट्री मामले में एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की समीक्षा तथा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर एसएसपी देहरादून के संज्ञान में आया की फर्जी रजिस्ट्री मामले में मुख्य आरोपी केपी सिंह का नाम क्लेमेनटाउन क्षेत्र में अवैध रूप से गिराई गई कोठी के संबंध में पंजीकृत अभियोग में भी प्रकाश में आया था। इस मामले में उसके विरुद्ध आरोपपत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया था। उक्त अभियोग में प्रेषित आरोप पत्र के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरण में केपी सिंह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त प्रकरण को परीक्षण हेतु एसआईटी को दिया गया है। यदि एसआईटी जाँच में केपी सिंह के विरुद्ध कोई नए साक्ष्य प्राप्त होते हैं तो उन साक्ष्यो के आधार पर उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।