अपराधउत्तराखंडचिंताजनक

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ कप्तान की फ़ोटो वाला विज्ञापन छापने वाला प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फ़ोटो के साथ पुलिस कप्तान का फोटो वाला विज्ञापन छपवाने वाले प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यदि पुलिस ने मामले में आगे सही जांच की तो आरोपी को सजा तय है। उधर, एसएसपी अजय सिंह ने साफ किया कि आमजन मानस को भ्रमित करने के उद्देश्य से अधिकारियों के संग फोटो खींच कर अपनी पहचान का दिखावा करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड में बड़ी संख्या में कुछ लोग अफसरों, नेताओं के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर अपनी पहचान का दिखावा करते हैं। इसकी आड़ में बड़े अपराधों को अंजाम देते हैं। नकल माफिया गैंग के हाकम सिंह इसके बड़े उदाहरण हैं। इसी तर्ज पर कई और शातिर भी पुलिस के हत्थे चढ़े। हाल ही में राजधानी देहरादून के एक प्रॉपर्टी डीलर ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री और राजधानी के पुलिस कप्तान की फ़ोटो वाला विज्ञापनदैनिक समाचार पत्रों में छपवा डाल। विज्ञापन में न केवल प्रोटोकॉल का खिलाफ एसएसपी का फोटो पीएम और सीएम के साथ छाप दिया, बल्कि एसएसपी का पद भी बढ़ा चढ़ाकर आईजी लिखवा गया। इस विज्ञापन के प्रकाशन के बाद शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया था। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल मुकदमे के निर्देश दिए थे। इस मामले में आज थाना नेहरु कॉलोनी पुलिस द्वारा न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम देहरादून द्वारा निर्गत दो गैरजमानती अधिपत्र की तामीली में एक अभियुक्त अमित सिंह को अन्तर्गत धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के फोटो को कूटरचित तरीके से विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करवाया गया था, जिसके संबंध में उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसके अतिरिक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर तथा राजपुर में भी धोखाधड़ी से संबंधित अभियोग पंजीकृत है, जिनमें भी अभियुक्त के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। एसआई विकसित पंवार ने बताया कि आरोपी का नाम पता अभियुक्त अमित सिंह पुत्र राम प्रकाश सिंह निवासी 103 ओल्ड नेहरू कॉलोनी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button